देशों के बीच समृद्धि में अंतर पर शोध के लिए
दिया गया, अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार 2024
डेस्क/ झारखंड न्यूज़ लाइव
अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेता 2024 की घोषणा हो गई है। इस वर्ष यह पुरस्कार तीन विशेषज्ञों को दिया गया है – डेरॉन ऐसमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए रॉबिन्सन। उन्हें यह सम्मान राष्ट्रों के बीच समृद्धि में अंतर पर शोध के लिए दिया गया है ।
इन तीनों अर्थशास्त्रियों ने अपने शोध से यह साबित किया है कि सामाजिक संस्थाएं किसी देश की समृद्धि में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने यह भी दिखाया है कि कानून के खराब शासन वाले समाज और आबादी का शोषण करने वाली संस्थाएं वृद्धि या बेहतर बदलाव नहीं लाती हैं ।
डेरॉन ऐसमोग्लू और साइमन जॉनसन मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में काम करते हैं,जबकि जेम्स ए रॉबिन्सन शिकॉगो यूनिवर्सिटी में अपना शोध करते हैं । यह पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में दिया जाता है, जिन्होंने डायनामाइट का आविष्कार किया था ।