Homeझारखंडनक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान में बंकर सहित अन्य सामग्री बरामद

नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान में बंकर सहित अन्य सामग्री बरामद

नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान में बंकर सहित अन्य सामग्री बरामद

बेरमो
बेरमो अनुमंडल के ललपनिया और जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र में स्थित लुगु पहाड़ में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है. प्राप्त सूचना के अनुसार, 01 करोड़ ईनामी नक्सली विवेक (CCM) और 25 लाख ईनामी नक्सली रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल उर्फ बिरसेन (SAC) समेत अन्य ईनामी नक्सलियों के छिपे होने की खबर के आधार पर कोबरा-203 बटालियन, झारखण्ड जगुआर, सी०आर०पी०एफ०, जैप और जिला बल की संयुक्त टीम ने 06/07 अगस्त 2024 को सर्च अभियान चलाया.


इस अभियान के दौरान, सुरक्षा बलों ने लुगु पहाड़ में स्थित नक्सली बंकर को ध्वस्त किया और नक्सलियों द्वारा रोजमर्रा में उपयोग की जाने वाली विभिन्न सामग्री, नक्सली पत्रिका, नक्सल पोस्टर, खाद्य सामग्री, नक्सलियों की वर्दी और अन्य सामग्रियों को बरामद किया. वर्तमान में संयुक्त टीम द्वारा सर्च अभियान जारी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!