नाइजर आतंकी हमले में गोमिया निवासी की मौत पर उपायुक्त ने मदद का दिया भरोसा
गोमिया
पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर के दोस्सो क्षेत्र में 15 जुलाई को हुए आतंकी हमले में छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। इस दुखद घटना में झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के कारीपानी गांव निवासी 39 वर्षीय प्रवासी श्रमिक गणेश करमाली भी शामिल थे।
इस दुखद समाचार पर बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह न केवल परिवार, बल्कि जिले के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है। उपायुक्त ने बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ को पीड़ित परिवार से मिलने और उनकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति का आकलन करते हुए हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।
पीड़ित परिवार को मिलेगा हरसंभव सहयोग
डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार को खाद्यान्न, पारिवारिक सुरक्षा, और जीविकोपार्जन से संबंधित योजनाओं से जोड़ा जाए। साथ ही, निर्धारित सरकारी मुआवजा और राहत राशि भी शीघ्र सुनिश्चित की जाए।
इसके अलावा, श्रम अधीक्षक बोकारो, गोमिया के बीडीओ और सीओ को भी सतत निगरानी और सहयोग के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परिवार को तत्काल राहत और मनोबल प्रदान किया जा सके।