नाइजर गोलीकांड में मारे गए गणेश करमाली के परिजनों से मिलने पहुंचे एसडीएम और बीडीओ
गोमिया
नाइजर में गोलीबारी की घटना में मारे गए बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत तिलैया पंचायत के ग्राम दनिया (कारीपानी) निवासी गणेश करमाली के घर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) मुकेश मछुआ और गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने दिवंगत के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दुख की इस घड़ी में सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
डीसी बोकारो के निर्देश पर पीड़ित परिवार को तत्काल राहत स्वरूप 02 बोरा चावल, 20 किलोग्राम आटा, दाल, नमक, एक बोरा आलू तथा दस हजार रुपये नकद सहायता प्रदान की गई। अधिकारियों ने कहा कि आगे की प्रक्रिया के तहत शासन स्तर पर अधिक सहायता के लिए भी अनुशंसा की जाएगी।
बता दें कि गणेश करमाली नाइजर में कार्यरत थे और हाल ही में वहां हुई अंधाधुंध गोलीबारी में उनकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद से ही गांव में शोक की लहर है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने शासन से मृतक के परिवार को समुचित मुआवजा और नौकरी की मांग की है।