नाइजर में बोकारो निवासी गणेश करमाली की गोली लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
गोमिया
बोकारो जिला अंतर्गत जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के तिलैया पंचायत स्थित कारिपानी गांव निवासी 39 वर्षीय गणेश करमाली की नाइजर (अफ्रीका) में गोली लगने से मौत हो गई। घटना मंगलवार की दोपहर उस वक्त घटी जब अज्ञात अपराधकर्मियों ने वहां स्थित ट्रांसमिशन लाइन साइट पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में गणेश करमाली को गोली लग गई, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मृतक के जीजा प्रेमलाल करमाली ने नाइजर से गणेश की पत्नी यशोदा देवी को दी। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ शोकसंतप्त परिवार के घर जुटने लगी।
बताया जा रहा है कि गणेश करमाली 16 महीने पहले अपने जीजा प्रेमलाल करमाली के साथ नाइजर में ट्रांसमिशन लाइन निर्माण कार्य के लिए गए थे। वहीं काम के दौरान यह दर्दनाक घटना घटी। मृतक अपने पीछे पत्नी यशोदा देवी के अलावा दो बेटियों और एक बेटे को छोड़ गए हैं। अचानक सिर से पिता का साया उठने से बच्चों की स्थिति बेहद खराब है। परिजन भारत सरकार और झारखंड सरकार से मांग कर रहे हैं कि गणेश करमाली का पार्थिव शरीर जल्द भारत लाया जाए और परिवार को उचित मुआवजा तथा सहायता दी जाए।