नाबालिग युवती को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया, पीड़ित परिवार घर छोड़कर भागा
बेरमो/डेस्क
गोमिया थाना क्षेत्र के सवांग महावीर स्थान में एक नाबालिग युवती के साथ शर्मनाक घटना हुई. रविवार की शाम, कुछ स्थानीय लोगों ने नाबालिग युवती पर झूठा आरोप लगाते हुए उसे जूते-चप्पलों की माला पहनाई और सरेआम कई मोहल्लों में घुमाकर उसका अपमान किया. इस अमानवीय कृत्य से आहत पीड़िता और उसकी विधवा मां मोहल्ला छोड़कर कहीं और चली गईं.
घटना के दौरान जब नाबालिग को महावीर स्थान, मुस्लिम मोहल्ला, और हाड़ी मोहल्ला में घुमाया जा रहा था, तब कई लोग मूकदर्शक बने रहे. कुछ ने इस घटना के वीडियो और फोटो भी बनाए, लेकिन किसी ने उसे रोकने या मदद करने की कोशिश नहीं की. पीड़ित लड़की और आरोपी दोनों एक ही समुदाय के हैं.
घटना की सूचना मिलते ही गोमिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने दोषियों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
इस शर्मनाक घटना से लोग आहत हैं. समाज के संवेदनशील मुद्दों पर इस तरह की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं. पीड़ित परिवार की सुरक्षा और न्याय की मांग की जा रही है.