Homeबोकारोनावाडीह:सेवानिवृत्त चौकीदार को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

नावाडीह:सेवानिवृत्त चौकीदार को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

नावाडीह:सेवानिवृत्त चौकीदार को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

Nawadih: सेवानिवृत्त चौकीदार गोबिंद महतो को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई. समारोह पेंक नारायण पुर थाना परिसर में आयोजित हुआ, जहां थाना प्रभारी अनिल लिंडा और नावाडीह थाना प्रभारी रवि कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने केक काटकर और माला पहनाकर उन्हें विदाई दी.

अनिल लिंडा ने अपने संबोधन में गोबिंद महतो के लंबे सेवा काल की सराहना की और कहा कि चौकीदार ग्रामीण पुलिस के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. गोबिंद महतो ने अपने 37 वर्षों के सेवा काल में थाना परिवार और आम लोगों से मिले अपार स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वे सेवा देने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे.
इस अवसर पर एसआई घनश्याम कुमार रवि, सुभाष यादव, पिनियस मुंडा, छोटन महतो, नरेंद्र तिवारी और मनन गौड़ सहित जैप पुलिस के जवान भी उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular