Homeबोकारोनावाडीह: ऊपरघाट की सभी अंजुमन कमेटियों ने इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी बेबी...

नावाडीह: ऊपरघाट की सभी अंजुमन कमेटियों ने इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी को दिया समर्थन

नावाडीह: ऊपरघाट की सभी अंजुमन कमेटियों ने इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी को दिया समर्थन

नावाडीह
डुमरी विधानसभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी को समर्थन देने के लिए स्थानीय प्रखंड के ऊपरघाट स्थित नारायणपुर में मंगलवार को सभी नौ पंचायतों की 17 अंजुमन कमेटियों के सदर और सेक्रेटरी की एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी अंजुमन कमेटियों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सर्वसम्मति से बिना शर्त बेबी देवी को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित मंत्री और महागठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू ने कहा कि उनके पिता, स्वर्गीय मंत्री जगरनाथ महतो ने हमेशा जाति की बजाय जमात की राजनीति की है। इसी के कारण डुमरी की जनता ने उन्हें चार बार विधायक बनाया और उपचुनाव में उनकी मां को भी विधायक चुना।

अखिलेश महतो ने कहा, “मैं अपने पिता के बताए रास्ते पर चल रहा हूँ और जात-पात से ऊपर उठकर जमात की राजनीति करने का वादा करता हूँ।” उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां के विधायक बनने के बाद पिछले डेढ़ साल में डुमरी विधानसभा में अरबों रुपये की लागत से सैकड़ों योजनाएं धरातल पर आ चुकी हैं।

इस बैठक में महागठबंधन के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर महतो, अल्पसंख्यक नेता शाहिद अंसारी, पूर्व मुखिया भेखलाल महतो, महबूब आलम, सलार खान, सेक्रेटरी शहाबुद्दीन अंसारी, क्यूम अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, कुतुब अंसारी, खुर्शीद अंसारी, रेयाज अंसारी, गुलाम अंसारी, सफरुद्दीन अंसारी, युसूफ अंसारी, आसीन अंसारी, आरिफ अंसारी, नेजाम अंसारी, नसीम खान, फारुख अंसारी, और मुमताज अंसारी सहित 17 अंजुमन के सदर और सेक्रेटरी उपस्थित रहे।

इस एकजुटता के प्रदर्शन से आगामी चुनाव में महागठबंधन को मजबूत समर्थन मिलने की संभावना जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular