Homeझारखंडनावाडीह: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते मुखिया पति को...

नावाडीह: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते मुखिया पति को किया गिरफ्तार

नावाडीह: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते मुखिया पति को किया गिरफ्तार
नावाडीह
अबुआ आवास योजना के लाभुक से रिश्वत लेने के आरोप में नावाडीह प्रखंड के चपरी पंचायत के मुखिया पति श्यामलाल महतो को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) धनबाद की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई, जब श्यामलाल महतो को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया.

चपरी पंचायत के नवाटांड़ ग्राम की निवासी धुजा सिंह की पत्नी को अबुआ आवास योजना का लाभ मिला था. इस योजना के तहत मिले आवास की पहली किस्त के भुगतान के बाद, मुखिया आरती देवी के पति श्यामलाल महतो ने आवास योजना के तहत घर बनवाने के बदले तीस हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. जब लाभुक से बार-बार पैसे की मांग की गई और उस पर दबाव डाला गया, तो विवश होकर लाभुक ने एसीबी धनबाद से संपर्क किया.

लाभुक की शिकायत के बाद, एसीबी धनबाद की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और बैंक ऑफ इंडिया के परिसर में मुखिया पति को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. श्यामलाल महतो को तुरंत गिरफ्तार कर धनबाद ले जाया गया.

पंचायत प्रतिनिधियों में हड़कंप

इस गिरफ्तारी के बाद नावाडीह क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया है. इस घटना से क्षेत्र के अन्य पंचायत प्रतिनिधियों पर भी निगरानी बढ़ने की आशंका है, क्योंकि भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है.

घटना के बाद स्थानीय स्तर पर चर्चा का माहौल गर्म हो गया है. क्षेत्र के लोग अब भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं और प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं. पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार की घटनाओं पर भी अब गंभीरता से विचार किया जा रहा है.

एसीबी की सख्ती

धनबाद एसीबी की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि राज्य में भ्रष्टाचार के मामलों पर सख्त नजर रखी जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular