नावाडीह: कर्मा महोत्सव पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टीम को किया जाएगा पुरुस्कृत: अखिलेश
Nawadih: नावाडीह प्रखंड के स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में करमा महोत्सव की सफलता को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की एक विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद महतो ने की, जबकि संचालन प्रखंड सचिव सोनाराम हेंब्रम ने किया.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू मौजूद थे. उन्होंने कहा कि करमा पर्व झारखंड की संस्कृति है, जिसे बहनें नौ दिनों तक धर्म-कर्म और भाई की उन्नति के लिए मनाती हैं. अखिलेश महतो ने घोषणा की कि आगामी 10 सितंबर को नावाडीह स्टेडियम में झामुमो द्वारा करमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बहनों को पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपये, द्वितीय 7 हजार रुपये, और तृतीय 5 हजार रुपये. इसके अलावा, सभी करम प्रतिभागियों को दो-दो हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा.
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर इस महोत्सव की जानकारी दें और प्रखंड के सभी पंचायतों से करमा उत्सव में बहनों की भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि इस महोत्सव को ऐतिहासिक बनाया जा सके.
बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष बृजलाल हंसदा, उपाध्यक्ष गणेश महतो उर्फ पारो, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, सचिव नरेश विश्वकर्मा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी, और कई अन्य स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.