नावाडीह के गूँजरडीह डकैती कांड का खुलासा, पांच डकैत गिरफ्तार
Nawadih: बोकारो जिला के नावाडीह थाना क्षेत्र के गूँजरडीह में हुई डकैती कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले बोकारो पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उक्त डकैती कांड के बाद एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था. टीम ने तीन दिनों में गुंजारडीह गांव में हुई डकैती कांड का खुलासा किया है. इस घटना में पांच डकैतों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से डकैती के दौरान लूटे गए सामान और दो बाइक भी बरामद की गई हैं. उन्होंने बताया कि सूचना संग्रह कर तथा तकनीकि शाखा के सहयोग से नावाडीह थाना क्षेत्र के बिरनी तथा गुंजरडीह गाँव में छापामारी किया गया. छापेमारी में तीन अपराधकर्मियों गुड्डु रवानी, मिथुन कुमार महतो और संजय कुमार कोड़ा उर्फ संजय मोदी को गिरफ्तार किया गया. इनलोगों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, लूटा हुआ मंगलसूत्र तथा पैसा का बंटवारा वाले जगह पर गुल्लक का टूटा फूटा अवशेष बरामद किया गया. इनलोगों के स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार रामगढ़ जिला के नयी सराय, अरगड्डा गाँव से तीन अपराधर्मियों अमन कुमार चौहान, दुलारचन्द कुमार उर्फ पंचु, मिथुन करमाली को गिरफ्तार किया गया. इनलोगों के निशानदेही के आधार पर लूटा गया कान बाली, काण्ड में प्रयुका मोटरसाईकिल एवं काण्ड में प्रयुक्त फाइटर पंच एवं वादिनी के घर से लूटा हुआ मोबाईल सेट बरामद कर लिया गया.
कब हुई थी घटना
27 जून की रात्रि में नावाडीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत गुजरडीह गाँव स्थित शांति देवी के घर में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा डकैती की घटना की गई थी. शांति देवी पति पीषण महतो के लिखित आवेदन के आधार पर नावाडीह थाना में मामला दर्ज किया गया था.
छापामारी दल में ये थे शामिल
बेरमो एसडीपीओ बी०एन० सिंह, बेरमो इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, नावाडीह थाना प्रभारी रवि कुमार, थाना प्रभारी, पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी अनिल लिण्डा,
पु०अ०नि० बिपिन चन्द्र महतो कुमार, पु०अ०नि० मिथिलेश, हवलदार बिहारी महतो, नरेन्द्र कुमार सिंह, कौशलेन्द्र कुमार, सोहराब अंसारी और लखी नारायण लोहरा शामिल थे.