नावाडीह: जमीन विवाद का नहीं निकला समाधान, आयुष्मान आरोग्य मंदिर निर्माण में है विलंब
Nawadih: नावाडीह प्रखंड के खरपीटो पंचायत अंतर्गत अरगामो में आयुष्मान अरोग्य मंदिर निर्माण के भूमि विवाद को लेकर पदाधिकारियों ने बैठक की. बैठक काफी देर तक चला लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया. पिछले 26 फरवरी को महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी द्वारा उक्त मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया गया था, लेकिन भूमि विवाद के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है.
बुधवार को नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, सीओ अभिषेक कुमार, कार्यपालक अभियंता अमृत टोपनो, जीप सदस्य फूलमती देवी, मुखिया नंदलाल नायक, पंसस दिलेश्वर महतो और ग्रामीणों के साथ भूमि विवाद को सुलझाने के लिए बैठक हुई, जो करीब तीन घंटे चली. ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण प्रस्तावित है, उसके बगल में मंदिर है. उन्होंने सुझाव दिया कि अस्पताल रोड के दक्षिण दिशा में सरकारी जमीन है, उक्त जमीन पर बनाया जाए.
संवेदक मुरली चौधरी ने बोकारो उपायुक्त को एक पत्र देकर बताया कि उन्हें खाता नंबर 77, प्लॉट संख्या 601, रकवा 1.9 डेसिमल के मध्य तीन डेसिमल मौजा अरगामों में स्वास्थ्य उप केंद्र निर्माण का आदेश प्राप्त है, लेकिन शिलान्यास के बाद जीप सदस्य फूलमती देवी और उनके पति कुबैर चौधरी ने निर्माण कार्य को यह कहते हुए रोक दिया कि यह जमीन उनके कब्जे में है और उनके पास इसके कागजात हैं.
निर्माण में देरी होने के कारण संवेदक ने उपायुक्त से भूमि मुहैया कराने की मांग की है. बैठक में बीडीओ, सीओ, कार्यपालक अभियंता और ग्रामीण मौजूद थे.