Homeझारखंडनावाडीह: जेएलकेएम की सक्रियता से पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 100 टन...

नावाडीह: जेएलकेएम की सक्रियता से पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 100 टन कोयला, तीन ट्रक और तीन पिकअप वैन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

नावाडीह: जेएलकेएम की सक्रियता से पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 100 टन कोयला, तीन ट्रक और तीन पिकअप वैन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

नावाडीह/डेस्क
बोकारो और गिरिडीह जिलों की सीमा पर निमियाधाट थाना क्षेत्र के असुरबांध पंचायत के गुरूटांड गांव में अवैध कोयला तस्करी के बड़े मामले का शनिवार की रात भंडाफोड़ हुआ. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के 30-35 कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर कोयला से लदे तीन ट्रक और तीन पिकअप वैन को रोक दिया. इन वाहनों में लगभग 100 टन अवैध कोयला लदा था.

घटना की सूचना मिलते ही डुमरी डीएसपी के नेतृत्व में डुमरी और निमियाधाट पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अवैध कोयला लदे तीन ट्रक और तीन पिकअप वैन जब्त कर लीं. इस मामले में पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के जुडामना गांव के निवासी दयालचंद महतो को गिरफ्तार किया गया.

कोयला तस्करी का नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार, कोयला तस्करी गिरोह पेंक नारायणपुर, चारकपनिया, बेरमो के ताराबेड़ा और गांधीनगर थाना क्षेत्र के सोतोपानी से अवैध खनन कर कोयला इकट्ठा करता था. यह कोयला असुरबांध के गुरूटांड में जमा कर रात के अंधेरे में ट्रकों में लोड कर डुमरी के रास्ते जीटी रोड होते हुए डेहरी कोयला मंडी पहुंचाया जाता था.

जेएलकेएम की भूमिका
गुरूटांड क्षेत्र में कोयला तस्करी की जानकारी मिलने पर जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने बैठक कर कार्रवाई का निर्णय लिया. शनिवार रात 12 बजे कार्यकर्ता गुरूटांड पहुंचे और अवैध कोयला लोड कर रहे तीन ट्रकों (यूपी 65 एफटी 4635, जेएच 10 बीवी 9788, बीआर 33 जीबी 8777) और तीन पिकअप वैन (जेएच 10 सीएन 4708, जेएच 09 सीएच 5640, जेएच 15 जी 4644) को रोक दिया.

पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लगभग 30 टन कोयला जब्त किया. ट्रकों और पिकअप वैन के अलावा कोयले को ट्रैक्टर में लादकर थाने ले जाया गया. निमियाधाट थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को गिरिडीह जेल भेजा जाएगा और मामले में अन्य तस्करों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

तस्करों में हड़कंप
जेएलकेएम की सजगता से तस्करों में हड़कंप मच गया है. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि इस धंधे में कई प्रभावशाली स्थानीय लोगों का हाथ है. जिसमें अहारडीह के अंसारीजी और अरगामो के महतोजी की चर्चा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस का बयान
थाना प्रभारी ने कहा, “तीन ट्रक, तीन पिकअप वैन और लगभग 70 टन कोयला जब्त किया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है. सभी संबंधित तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!