Homeबोकारोनावाडीह: मंत्री पुत्र सह झामुमो नेता ने आंगनबाड़ी सेविकाओं की समस्याओं का...

नावाडीह: मंत्री पुत्र सह झामुमो नेता ने आंगनबाड़ी सेविकाओं की समस्याओं का निराकरण का दिया भरोसा

नावाडीह: मंत्री पुत्र सह झामुमो नेता ने आंगनबाड़ी सेविकाओं की समस्याओं का निराकरण का दिया भरोसा

Nawadih: नावाडीह प्रखंड के कटघरा स्थित देवी महतो इंटर कॉलेज में रविवार को आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता सेविका संध की अध्यक्ष जानकी देवी ने की, और इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी के पुत्र और झामुमो युवा नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू शामिल हुए.

बैठक में सेविका सहायिकाओं ने बाल विकास परियोजना विभाग में हो रही समस्याओं से अवगत करवाया और शीघ्र समाधान की मांग की. सेविकाओं ने प्रखंड में कार्यरत मीनू कुमारी के कार्यशैली और हिटलरशाही की कार्यपद्धति से नाराजगी व्यक्त की और कार्रवाई की मांग की.

अखिलेश महतो ने अपने संबोधन में कहा कि सेविका सहायिका सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे निचले तबके के किसान मजदूर परिवारों के बच्चों को पौष्टिक आहार और प्राथमिक शिक्षा देने के साथ-साथ महिलाओं के विकास और कुपोषण से बचाव के लिए कार्य करती हैं. इसके अलावा, वे केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याण योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने का काम करती हैं, लेकिन उन्हें उचित मानदेय से वंचित रखा गया है. मंत्री बेबी देवी इस वर्ष सभी सेविकाओं को मोबाइल फोन और आंगनबाड़ी केंद्र में बर्तन देने के दिशा में काम कर रही हैं.

अखिलेश महतो ने कहा कि मंत्री बेबी देवी के नेतृत्व में सेविकाओं का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मिलकर वार्ता करेगा और सेविकाओं के नियमितीकरण की मांग रखी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि महिला पर्यवेक्षिका मीनू कुमारी की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और बोकारो डीसी को पत्राचार कर कार्रवाई का निर्देश दिया जाएगा.

बैठक में सेविकाओं ने मानदेय, आंगनबाड़ी भवन किराया, पोषाहार की समय पर राशि, बाजार मूल्य के अनुपात में पोषाहार राशि की स्वीकृति, और गैस सिलेंडर की राशि विमुक्त करने जैसी समस्याओं को उठाया और उनके निदान की मांग की.

बैठक में मंटू नायक, नीलकंठ महतो, नागेश्वर साव, विनय कुमार, और कई सेविकाएँ शामिल थीं, जिनमें उषा देवी, सुशीला देवी, जीता देवी, रानी शोभा, लीला देवी, अंजू देवी, जहीदा परवीन, सुनीता देवी, अनिता देवी, मीना देवी, किरन देवी, अंजनी देवी, ललिता देवी, हेमंती देवी, सहायिका प्रमीला देवी, उर्मिला देवी, कुन्ती देवी, और मीना देवी शामिल थीं.

RELATED ARTICLES

Most Popular