Homeझारखंडनावाडीह: मंत्री बेबी देवी ने 6 सड़कों का सुदृढ़ीकरण का किया शिलान्यास

नावाडीह: मंत्री बेबी देवी ने 6 सड़कों का सुदृढ़ीकरण का किया शिलान्यास

नावाडीह: मंत्री बेबी देवी ने 6 सड़कों का सुदृढ़ीकरण का किया शिलान्यास
Nawadih: नावाडीह प्रखंड के विभिन्न गांवों में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की राशि से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना का शिलान्यास मंत्री बेबी देवी ने किया. उन्होंने स्वीकृत छह सड़कों के मरम्मत कार्य का भूमि पूजन और बाराडीह पंचायत के बोदरो में विधायक मद से स्वीकृत महिला क्लब का शिलान्यास किया.

मंत्री बेबी देवी ने कहा कि बाराडीह के बोदरो में अपने मद से स्वीकृत महिला क्लब, पोटसो के भवानी रोड से गिरिडीह सीमा, पोटसो के खईयोखर, भवानी रोड से खुटा पथ, पंचायत-बाराडीह के बाराडीह से दहीयारी नॉर्थटोला पथ, भेण्डरा तेलो रोड से कोचागोड़ा तक पथ और तेलो-चिरूडीह पीएमजीएसवाई रोड से धामनी तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का किया जाएगा.

झामुमो सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास का नया आयाम लिख रही है. सरकार ने राज्य के 25 वर्ष से 49 वर्ष की आयु वाली हर गरीब महिला को एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की योजना बनाई है और हर गरीब परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। छह विभिन्न सड़क मरम्मत कार्यों से हजारों ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी. जल्द ही नावाडीह के देवी कॉलेज मोड़ से उपरधाट के पैंक तक 35 किमी और भंडरीदह से गोमो रेलवे स्टेशन तक 25 किमी चौड़ीकरण सड़क का निर्माण की स्वीकृति दी जाएगी. इसके अलावा, नावाडीह के बाजारटांड स्थित बिनोद बिहारी ग्रामीण स्टेडियम को मांडल स्टेडियम के रूप में परिवर्तित किया जाएगा.

इस मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता लोकेश्वर प्रसाद महतो, जयलाल महतो, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, प्रखंड सचिव सोनाराम हेंब्रम, मुखिया उमेश महतो, प्रदीप वर्मा, जलेश्वरी देवी, पंसस पति महतो, सरोजी देवी, पूर्व मुखिया लालजी प्रसाद महतो, महबूब आलम, विनय कुमार, अन्नू खान, महादेव महतो, संतोष महतो, मुरली सिंह, चेतलाल पंडित, रूपलाल महतो, पप्पू महतो आदि मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular