नावाडीह: सड़क दुर्घटना घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
Nawadih: बेरमो अनुमंडल के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत उपरघाट के नारायणपुर गांव निवासी लालचंद महतो के 19 वर्षीय इकलौते पुत्र रामकुमार महतो का इलाज के दौरान निधन हो गया. वह सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. उसका इलाज धनबाद में चल रहा था.
घटना के संबंध में बताया गया कि रामकुमार अपने दोस्त के साथ सोमवार की शाम सोनापहरी से प्रसादी खा कर अपने घर नारायणपुर लौट रहा था. डुमरी मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. माथे पर गहरी चोट के कारण परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
रामकुमार अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और उनका कोई और संतान नहीं है. शव के घर पहुंचते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. मौके पर मुखिया जयंती देवी, पूर्व मुखिया सह झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष भेखलाल महतो, पूर्व मुखिया अंतलाल महतो, वकील महतो और रामू महतो आदि ने मृतक के आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया.