Homeबोकारोनावाडीह से विभिन्न दलों के सैकड़ों लोग आजसू का सदस्यता ग्रहण करेंगे

नावाडीह से विभिन्न दलों के सैकड़ों लोग आजसू का सदस्यता ग्रहण करेंगे

नावाडीह से विभिन्न दलों के सैकड़ों लोग आजसू का सदस्यता ग्रहण करेंगे
नावाडीह
स्थानीय प्रखंड के स्व बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम नावाडीह में रविवार को आजसू पार्टी प्रखंड कमेटी का बैठक प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो की अध्यक्षता में किया गया जिसका संचालन प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने किया बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव सह डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी केंद्रीय सचिव जयलाल महतो नावाडीह प्रखंड प्रभारी सह युवा आजसू राज्य संयोजक टिकैत कुमार महतो शामिल हुए। बैठक में आगामी 26 जुलाई को बोकारो टाउन हॉल में होने वाले आजसू पार्टी के मिलन समारोह को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर नावाडीह प्रखंड प्रभारी टिकैत कुमार महतो ने कहा कि 26 जुलाई को बोकारो टाउन हॉल में आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के समक्ष बोकारो जिला से सैकड़ों युवा समाजसेवी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। यशोदा देवी ने कहा कि नावाडीह से भी 200 से अधिक लोग पार्टी का सदस्यता ग्रहण करेंगे। केंद्रीय सचिव जयलाल महतो ने कहा कि बोकारो का यह मिलन समारोह ऐतिहासिक होगा, हजारों लोग आजसू पार्टी में शामिल होंगे। मौके पर केंदीय सदस्य बबन यादव, केंद्रीय सदस्य सुरेश महतो, जिला संयुक्त सचिव अर्जुन महतो, जिला सचिव बॉबी पटेल, उमेश गुप्ता, प्रखंड उपाध्यक्ष राकेश रौशन, जगरनाथ महतो, संतोष उजागर, भागीरथ महतो, महिला नेत्री उर्मिला देवी, पिंटू महतो, गणपत महतो, दिनेश कुमार, महतो दीपक, विजय महतो, जीतू कुमार आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!