Homeबोकारोनावाडीह स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग शिविर आयोजित, 422 मरीजों की हुई जांच

नावाडीह स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग शिविर आयोजित, 422 मरीजों की हुई जांच

नावाडीह स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग शिविर आयोजित, 422 मरीजों की हुई जांच

Nawadih: स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में एक दिवसीय दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंचे 422 मरीजों की जांच की गई जिसमें 262 मरीजों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया.
शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, उप प्रमुख हरिलाल महतो, बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, चिकित्सा प्रभारी डॉ राकेश भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
मौके पर प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि शिविर में जिस दिव्यांग का 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता है उसे तुरंत प्रमाण पत्र दिया जाएगा और स्वामी विवेकानंद पेंशन कर फार्म भरकर पेंशन की लाभ दिया जायेगा.
वहीं चिकित्सा प्रभारी राकेश भारती ने कहा कि हेंडीकैप मरीजों का प्रमाण पत्र जिला से तीन दिनों के अंदर बना कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जायेगा, जहां से मरीज अपना प्रमाण पत्र लेकर उसका लाभ उठा सकते हैं.
मौके पर डॉ आरपी सिंह, डॉ पिंकी पाल, डॉ प्रशांत कुमार मिश्रा, मलेरिया निरीक्षक भानू प्रसाद महतो, लेखा प्रबंधक राजेश सिन्हा, बीपीएम नरेश कुमार, शिवशंकर प्रसाद, भगीरथ ठाकुर, संतोष महतो, विजय महतो, कृष्ण कुमार महतो, एएनएम मधु कुमारी, कुंती कुमारी आदि मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular