Homeबोकारोनेता प्रतिपक्ष ने बिजली कटौती की समस्या का निष्पादन सुनिश्चित करने को...

नेता प्रतिपक्ष ने बिजली कटौती की समस्या का निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा

नेता प्रतिपक्ष ने बिजली कटौती की समस्या का निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा

बोकारो

भीषण गर्मी और बिजली के आंख मिचौली सहित पानी, सड़क, विस्थापन, नियोजन, सिंचाई, सोलर जलमीनार की समस्या को लेकर बैठक की. बैठक बोकारो सर्किट हाउस में हुई. बैठक की अध्यक्षता झारखंड विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता सह चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी ने किया. 

 मौके पर धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद ढुल्लू महतो,  बोकारो विधायक विरंची नारायण, उपायुक्त विजया जाधव, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अशोक कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न उपक्रमो के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

अमर कुमार बाउरी ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा की बरसात से पूर्व इंसुलेटर खरीदना सुनिश्चित करें ताकि बारिश में बिजली कटौती की समस्या न रहे. साथ ही उन्होंने दोनों कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया की ऊर्जा मित्र एक मुस्त बिलिंग को सुधारे एवं नियमित बिजली बिल भेजें, जिससे किसी भी उपभोक्ता को परेशानी न झेलना पड़े। उन्होंने आगे कहा कि बिना अनुसंधान किये किसी भी व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करें.

अगले तीन दिनों तक लगभग 15 से 16 घंटा बिजली रहेगी

मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बोकारो स्टील प्लांट अंतर्गत बिजली विभाग के अधिकारियो के द्वारा बताया गया है कि अगले तीन दिनों तक लगभग 15 से 16 घंटा बिजली रहेगी। उसके बाद बिजली में सुधार करते हुए लगभग 20 से 22 घंटा बिजली रहने की संभावना है. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर वर्षा व आंधी पानी के समय जो बिजली कटती है, उसके रिसोल्यूशन बहुत जल्द होगी.

धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद ढुल्लू महतो ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में जनसंख्या के आधार पर सर्वे कराकर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि लोगों को बिजली की समस्या न हो.

बिजली की समस्या जल्द से जल्द दूर किया जाएगा

उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि बहुत जल्द बिजली की समस्या दूर कर लिया जाएगा, इसके लिए बिजली विभाग के सभी अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि बिजली से संबंधित उपक्रम जल्द से जल्द खरीद कर जहां जरूरत हो वहां जल्द से जल्द उसको लगा दिया जाए ताकि बिजली की समस्या दूर किया जा सके.

वहीं उन्होंने बताया कि आमजन बिजली से संबंधित शिकायत अधीक्षण अभियंता चास विद्युत प्रमंडल के मोबाइल नंबर- 9431135806 पर कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular