Homeबोकारोनेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत गोमिया में बीएलओ को दिया गया विशेष...

नेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत गोमिया में बीएलओ को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

नेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत गोमिया में बीएलओ को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

03 जुलाई से 07 जुलाई तक चरणबद्ध तरीके से होगा प्रशिक्षण
गोमिया
राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गोमिया प्रखंड सभागार में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 02 जुलाई से 17 जुलाई तक राज्यभर में आयोजित हो रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 34-गोमिया विधानसभा क्षेत्र-सह-अपर समाहर्ता, बोकारो के निर्देश के आलोक में किया गया।
गोमिया विधानसभा के मास्टर ट्रेनर सहायक शिक्षक अमित नंदन एवं प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी चंदन कुमार द्वारा बीएलओ को उनके कार्य, दायित्व एवं निर्वाचन संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को विशेष रूप से फॉर्म 6 (मतदाता नाम जोड़ने के लिए), फॉर्म 7 (नाम हटाने और फॉर्म 8 (विवरण सुधार/स्थानांतरण) के उपयोग और प्रक्रिया पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।
इस चरणबद्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 जुलाई को बूथ संख्या 1 से 50 तक के बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया। इसके अलावा 4 जुलाई को 51 से 100 तक 5 जुलाई को 101 से 150 तक तथा 7 जुलाई को 151 से 194 मतदान केंद्रों के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण आगामी निर्वाचनों में सटीक, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने की दिशा में किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!