Homeबोकारोनैहर जा रही महिला का सड़क दुर्घटना में मौ'त, मां और भतीजी...

नैहर जा रही महिला का सड़क दुर्घटना में मौ’त, मां और भतीजी सहित अन्य घायल

नैहर जा रही महिला का सड़क दुर्घटना में मौ’त, मां और भतीजी सहित अन्य घायल
बेरमो/डेस्क
बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बनचतरा गांव के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 34 वर्षीय नसीबुन खातून की मौत हो गई, जबकि उसकी मां, भतीजी और अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना एक सवारी गाड़ी और बाइक के बीच हुई टक्कर के कारण हुई.

गोमिया प्रखंड के लोधी गांव से एक सवारी गाड़ी गोमिया के लिए रवाना हुई थी. नसीबुन खातून अपनी मां और भतीजी के साथ नावाडीह प्रखंड के लहिया गांव स्थित अपने नैहर जा रही थी. बनचतरा गांव के घुमावदार सड़क पर विपरीत दिशा से आ रही बाइक, जिसे सवांग निवासी आमिर अंसारी चला रहे थे, से टकराने के कारण सवारी गाड़ी पलट गई.
दुर्घटना में गाड़ी में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर गोमिया सीओ अफताभ आलम, बीडीओ महादेव महतो और चतरो चट्टी थाना प्रभारी दीपक राणा मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को तुरंत गोमिया के सरकारी और निजी अस्पताल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चिकित्सकों ने नसीबुन खातून को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. उसकी मां और भतीजी सहित अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए बोकारो रेफर किया गया है.
दुर्घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है. प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular