पंचायत सचिवालय प्रतिदिन 10 से 5 बजे तक खुलेंगे, उपस्थिति बनेंगे बायोमेट्रिक
Gomia: गोमिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, उपमुखिया, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, और पंचायत सचिव उपस्थित थे. जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम, डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी मानिक चंद्रा, बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो, प्रमुख प्रमिला चौडे, और उपप्रमुख अनिल महतो ने कार्यक्रम में भाग लिया.
पंचायती राज पदाधिकारी ने पंचायत को सशक्त बनाने और सरकारी योजनाओं के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि योग्य लाभुकों को ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना है और मनरेगा की सेवाओं को दुरुस्त करना है. वास्तविक मजदूरों का जॉब कार्ड का निबंधन करना और आयोग्य जॉब कार्डधारियों की छंटनी करनी है. अबुआ आवास योजना और अंबेडकर आवास योजना के तहत योग्य लाभुकों को निष्पक्ष रूप से चयन करना है.
सर्वजन पेंशन योजना और बहन बेटी मयी कुई योजना के बारे में भी जानकारी दी गई. बीडीओ ने बताया कि पंचायत सचिवालय अब प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 5 बजे तक खुलेगा और संबंधित कर्मियों की हाजिरी बायोमेट्रिक से ली जाएगी. उन्होंने पंचायत सचिवालय के सुदृढ़ीकरण के लिए हर माह पंद्रह हजार रुपये देने की जानकारी दी और भंडार पंजी के महत्व पर जोर दिया.
बीडीओ महादेव कुमार महतो ने गोमिया को आकांक्षी प्रखंड बताते हुए पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। सीओ प्रदीप कुमार महतो ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए बेहतर मतदाता सूची बनाने पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख पंचायत प्रतिनिधि और कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने पंचायत के विकास और सरकारी योजनाओं के सही कार्यान्वयन पर चर्चा की।