Homeबोकारोपत्नी को भगाकर ले जाने वाले युवक को 6 साल बाद मारी...

पत्नी को भगाकर ले जाने वाले युवक को 6 साल बाद मारी चाकू, स्थिति गंभीर

पत्नी को भगाकर ले जाने वाले युवक को 6 साल बाद मारी चाकू, स्थिति गंभीर
खेतको (पेटरवार)
पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको गांव में आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. 26 वर्षीय सूरज यादव पर बीती रात सुंदर यादव, ने चाकू से कई बार वार किया. जिससे सूरज यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया. वर्तमान में सूरज की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा अपने दल-बल के साथ खेतको गांव पहुंचे और जांच शुरू की. सुंदर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू की तलाश की जा रही है. घटना स्थल पर काफी खून के धब्बे और दवा की बोतलें पाई गईं, जिससे यह संकेत मिलता है कि घायल को पहले दवा पिलाने की कोशिश की गई थी.

गांव वासियों और आस-पास के लोगों के अनुसार, घटना का कारण आपसी विवाद है. छह वर्ष पूर्व सूरज यादव ने सुंदर यादव की पत्नी को उसके एक बच्चे के साथ भगाकर ले गया था, जिससे सुंदर यादव काफी नाराज था. वैसे तो सुंदर की पत्नी कुछ ही दिन तक सूरज यादव के साथ रही, इसके बाद उसे भी छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ भाग गई. लेकिन सुंदर यादव काफी नाराज था. इधर सूरज यादव छः वर्ष बाद अपने भाई की शादी में खेतको गांव लौटा था. भाई के शादी का रिसेप्शन पार्टी चल रहा था. सूरज यादव अपने मित्रों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र के निकट पार्टी कर रहा था. उसी समय सुंदर यादव वहां पहुंचा और सूरज यादव पर चाकू से हमला कर दिया. सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पेटरवार थाना की मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular