गोमिया: डीसी से की पलिहारी गुरुडीह पंचायत में नाडेप और सोख्ता निर्माण में अनियमितता की शिकायत
गोमिया। दीपक
गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित नाडेप और सोख्ता के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गई है. इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण ओमप्रकाश ठाकुर ने बोकारो उपायुक्त से लिखित शिकायत की है. कहा गया है कि पलिहारी गुरुडीह पंचायत सचिवालय के समीप पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से दो चापानल पहले से स्थापित है, जिस पर दो सोख्ता का निर्माण कराया गया है. लेकिन प्राक्कलन के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं होने से कुछ दिनों में ही सोख्ता ध्वस्त हो गया.
इसी प्रकार यहां पंचायत भवन के समीप निर्मित नाडेप निर्माण में भी अनियमितता बरती गई है. इस संबंध में भी ओम प्रकाश ठाकुर ने 4 मई को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता से की थी. शिकायत करने के दो दिनों बाद इसकी जांच की गई. जांच के उपरांत भारी अनियमिता पाए जाने पर मुखिया और जल सहिया को शो काज किया गया था. नाडेप और सोख्ता के निर्माण कार्य में जांच के बाद गलत एवं दोष पूर्ण करार दिया गया था.
दो माह बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
ओमप्रकाश ने शिकायत में कहा है कि मुखिया और जलसहिया को शौकॉज किये हुए 2 माह बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.
यही हाल स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज1 और फेज 2 का भी है। इस दौरान क्षेत्र में जितने भी शौचालय का निर्माण कराया गया वह जर्जर हालत में है.
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बने शौचालय, नाडेफ व सोख्ता निर्माण में संबंधित भेंडर व इंजीनियर के सभी कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की है.
मुखिया सपना कुमारी ने क्या कहा
इस संबंध में पंचायत की मुखिया सपना कुमारी ने कहा कि जब सोख्ता का निर्माण कार्य हो रहा था. उस समय वह अपने दादा के आकस्मिक निधन होने पर हजारीबाग श्राद्ध कार्यक्रम में गई थी. वहां से लौटने के बाद जानकारी मिली कि सोख्ता का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं किया गया है. सोख्ता निर्माण में जो गड़बड़ी थी उसे ध्वस्त करके पुन: निर्माण कराया गया है. कहा कि पंचायत भवन के समीप चहारदिवारी नहीं होने के कारण अक्सर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है. ग्रामीणों की मांग पर ग्राम सभा से पारित कर नाडेप का निर्माण कराया गया है. मुखिया ने कहा कि मेरे कार्यकाल में अभी तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण कार्य नहीं किया गया है.