“पहलगाम का बदला: ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी अड्डों को किया गया नेस्तनाबूद”
डेस्क
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा और बदले की मांग तेज़ हो गई थी। इसी क्रम में मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे भारतीय सेना ने एक अभूतपूर्व कार्रवाई करते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कई आतंकी अड्डों को एयर स्ट्राइक के जरिए ध्वस्त कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही संकेत दिया था कि इस बार की कार्रवाई “कल्पना से परे” होगी। इस वादे को निभाते हुए भारतीय वायुसेना ने रात के अंधेरे में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के अड्डों को निशाना बनाया और भारी तबाही मचाई। सूत्रों के अनुसार, बहावलपुर में जैश के प्रमुख ठिकानों समेत, लश्कर और हिजबुल के प्रशिक्षण शिविर पूरी तरह तबाह कर दिए गए हैं।
यह पहली बार है जब भारतीय सेना ने अपनी ही सीमा से ऐसी सटीक कार्रवाई करते हुए आतंकी अड्डों को तबाह किया है। इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले का जवाब चुपचाप नहीं देगा।
सरकारी सूत्रों ने बताया है कि इस ऑपरेशन में किसी भी भारतीय सैनिक को नुकसान नहीं हुआ और मिशन को पूरी तरह सफल माना जा रहा है। इस बीच, देशभर में इस कार्रवाई की सराहना हो रही है और इसे “पहलगाम के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि” बताया जा रहा है।