Homeबोकारोपानी के बहाव के कारण सड़क हुआ खोखला, ट्रक पलटा

पानी के बहाव के कारण सड़क हुआ खोखला, ट्रक पलटा

पानी के बहाव के कारण सड़क हुआ खोखला, ट्रक पलटा

बेरमो
कथारा गोमिया मुख्य मार्ग पर सड़क के नीचे मिट्टी धंसने से कोयला लदा ट्रक पलट गया. यह घटना बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कथारा मुख्य चौक से कुछ दूरी पर सागर होटल के समीप हुई. ट्रक, जिसका वाहन संख्या जेएच09ए एम 2933 है. यह हादसा सड़क धंसने के कारण हुई. सौभाग्य से, दुर्घटना के समय ट्रक में चालक और उपचालक मौजूद नहीं थे. क्योंकि वे वाहन संबंधित कार्य के लिए सड़क किनारे स्थित दुकान पर गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही राहगीरों की भीड़ जुट गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पानी के बहाव के कारण सड़क के अंदर खोखलापन आ गया था, जिससे यह हादसा हुआ.

RELATED ARTICLES

Most Popular