पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में एनसीसी कैडेटों के बीच किया गया पुरुस्कार वितरण
Gomia: एनसीसी कैटेड शिविरों में छात्रों की सफल भागीदारी के लिए आज 9 जुलाई को पिट्स मॉडल स्कूल गोमिया द्वारा एक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. बता दें कि 45 झारखंड बीएन एनसीसी, कोडरमा द्वारा एनसीसी शिविर का आयोजन 24 जून से 03 जुलाई तक कोडरमा में किया गया था. इंटर ग्रुप गवर्नर बैनर प्रतियोगिता और रिपब्लिक डे कैंप में चयन के लिए शिविर में हजारीबाग समूह के अंतर्गत 5 बटालियन के 500 कैंडेटों ने भाग लिया. 22 जेएच बीएन एनसीसी, हजारीबाग के 65 कैडेटों में पिटृस मॉडल स्कूल के 9 कैडेट शामिल थे. जिसमें 1 एसडब्लू, 4 जेडी और 4 जे डब्लू शामिल थे. 22 वीं बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल हरमीत सिंह ने चयनित कैडेटों को बधाई दी और पिट्स मॉडर्न स्कूल के सभी विद्यार्थियों की भागीदारी और चयन की सराहना किया. विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर दुनिया के सबसे बड़े युवा संगठन में से एक है, जहाँ पर अनुशासन और नेतृत्व के आधार पर प्रशिक्षित किया जाता है. आई ई एल ओरिका, गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने विद्यार्थियों के सफल होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दिया.