Homeबोकारोपुलिस ने अंतरराज्यीय दिवा-गृहभेदन गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने अंतरराज्यीय दिवा-गृहभेदन गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने अंतरराज्यीय दिवा-गृहभेदन गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच अपराधी गिरफ्तार
गोमिया
बोकारो जिले के गोमिया और बालीडीह थाना क्षेत्र में लगातार हो रही दिवा-गृहभेदन की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने अंतरराज्यीय अपराध गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के पांच सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के जेवरात, ₹3,07,600 नकद, चांदी- सोना, दो मोटरसाइकिल और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं।
कैसे खुला गिरोह का राज
हाल के दिनों में सवांग, गोमिया व बालीडीह इलाके में बंद क्वार्टरों का ताला तोड़कर चोरी की कई घटनाएं हुई थीं। इन मामलों में गोमिया थाना कांड संख्या 76/25 व 77/25 तथा बालीडीह थाना कांड संख्या 238/25 दर्ज किए गए थे। बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बोकारो ने डीएसपी मुख्यालय और एसडीपीओ बेरमो के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम बनाई। तकनीकी इनपुट और गुप्त सूचना के आधार पर जांच आगे बढ़ी और आखिरकार गिरोह का मुख्य सरगना राजू अंसारी उर्फ मछली अंसारी को दबोचा गया। उसकी निशानदेही पर बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी हुई।
गिरफ्तार अपराधी
राजू अंसारी उर्फ मछली अंसारी, ग्राम बागदिगी बस्ती, जोरापोखर, धनबाद – 55 आपराधिक मामले दर्ज।
फैयाज अंसारी उर्फ गुड्डु अंसारी, बागदिगी बस्ती, जोरापोखर, धनबाद – 25 मामले दर्ज।
आबिद अंसारी उर्फ धन्नु, बरारी, जोरापोखर, धनबाद – 19 मामले दर्ज।
राहुल कुमार वर्मा, टिंगवाठीह, जोरापोखर, धनबाद।
रवि रंगराव शिंदे, सोनापट्टी, झरिया, धनबाद।
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बोकारो, धनबाद के अलावा पश्चिम बंगाल के पूरुलिया और पश्चिम वर्द्धमान जिलों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

बरामद सामान
₹3,07,600 नकद
97 ग्राम सोना
लगभग 1 किलो चांदी (पायल, बिछिया, सिक्के आदि)
2 मोटरसाइकिल
गैस सिलेंडर व पाइप (सोना गलाने के लिए)
तराजू, 7 मोबाइल फोन
ताला तोड़ने के औजार व बड़े स्क्रू ड्राइवर
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में गोमिया, बालीडीह और बीटीपीएस थाना प्रभारी सहित पुलिस के कई अधिकारी व जवान शामिल थे। टीम का नेतृत्व पु.नि. नवीन कुमार सिंह, बीटीपीएस थाना प्रभारी पिंकू यादव और गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने किया। साथ ही पु.अ.नि. मनोज कुमार, संदीप कुमार, वीरमणि कुमार, शशिकांत ठाकुर, अजय कुमार राय, जितेंद्र कुमार यादव, पुष्पराज कुमार समेत तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस की अपील
पुलिस अधीक्षक बोकारो ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि घर बंद कर कहीं जाने से पहले सुरक्षा के पर्याप्त उपाय जरूर करें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
गोमिया पुलिस की इस बड़ी कामयाबी से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस के त्वरित एक्शन की सराहना की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!