बोकारो
गिरिडीह के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सह टूंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो पत्नी पोबिया देवी के साथ अपने गांव सिजुआ में विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद चास (बोकारो) स्थित मतगणना स्थल पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कहा जीत को लेकर आश्वस्त हूँ। बता दें कि
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा है, जिसमें 12 लाख 53 हजार मतों की मतगणना होगी। प्रत्येक विधानसभा में मतों की गिनती के लिए 20-20 टेबल लगाया गया है। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी, जिसके लिए 25- 25 के दो टेबल लगाए गए हैं। इस दौरान विधानसभा के हिसाब से उक्त राउंड गिनती होगी, जिसमें बाघमारा विधानसभा के 355 बूथ के लिए 18 राउंड, बेरमो में 355 बूथ के लिए 18 राउंड, गिरिडीह में 367 बूथ के लिए 19 राउंड, डुमरी में 373 बूथों के लिए 19 राउंड, गोमिया में 373 बूथों के लिए 18 राउंड एवं टुंडी में 368 बूथों के लिए 18 राउंड की गिनती होगी। मतगणना को लेकर चास जोधाडीह मोड़ से आईटीआई मोड़ तक रास्ता वन वे किया गया हैं।