Homeबोकारोपूर्व विधायक ने तीन सौ फीट पीसीसी सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

पूर्व विधायक ने तीन सौ फीट पीसीसी सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

पूर्व विधायक ने तीन सौ फीट पीसीसी सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
तेनुघाट
पेटरवार प्रखंड के उलगड़ा पंचायत अंतर्गत नर्राबेड़ा गांव में शुक्रवार को विजय तुरी के घर से दिनेश तुरी के घर तक लगभग तीन सौ फीट लंबी पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर राज्य के मंत्री योगेंद्र प्रसाद की धर्मपत्नी एवं पूर्व विधायक बबीता देवी ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। बबीता देवी ने कहा कि नर्राबेड़ा के ग्रामीणों को अब तक सड़क की सुविधा के अभाव में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन इस सड़क के बन जाने से आवागमन में सुगमता आएगी और ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस सड़क का निर्माण तीन लाख पैंतीस हजार पांच सौ रुपये की लागत से किया जा रहा है।
कार्यक्रम में झामुमो जिला सचिव मुकेश महतो, प्रकाश महतो, उमेश महतो, उलगड़ा मुखिया अरविंद कुमार मुर्मू, धर्मेंद्र कुमार, शिवचरण सहित कई ग्रामीण एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!