पूर्व विधायक बबीता देवी ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन
गोमिया
गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी ने गोमिया प्रखंड में कई महत्वपूर्ण कार्यों का शुभारंभ एवं शिलान्यास किया गया। गोमिया प्रखंड के सिमरा धवैया स्थित सिद्धु-कान्हु फुटबॉल मैदान में वीर स्वतंत्रता सेनानी सिद्धु-कान्हु की प्रतिमा अधिष्ठापन कार्य का शुभ शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पारंपरिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सिद्धु-कान्हु सिर्फ नाम नहीं, बल्कि स्वाभिमान और स्वतंत्रता संग्राम के अमर प्रतीक हैं, जिनकी गाथा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
इसके बाद उन्होंने महुआटांड़ पंचायत के ग्राम गांगपुर में अतिथि भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और जनता की सुविधा के लिए कार्य लगातार जारी है।
इसी क्रम में टिकाहारा पंचायत के चोरगांवा में दो अलग-अलग स्थानों पर 300 फीट पीसीसी सड़क निर्माण कार्यों का भी शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से आवागमन सुगम होगा और यह गाँव के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में नई दिशा देगा। गोमिया प्रखंड के ही कुंदा पंचायत के ग्राम मुरपा के ढठवा आदिवासी टोला में सोहन हेम्ब्रम के घर के सामने से तालो हांसदा के घर की ओर 400 फीट और घटवार टोला में जगदीश रवानी के घर के सामने से बिगू रवानी के घर की ओर 400 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया।