Homeबोकारोपूर्व विधायक माधव लाल ने ट्रांसफार्मर का स्विच ऑन कर किया उद्घाटन

पूर्व विधायक माधव लाल ने ट्रांसफार्मर का स्विच ऑन कर किया उद्घाटन

पूर्व विधायक माधव लाल ने ट्रांसफार्मर का स्विच ऑन कर किया उद्घाटन
Petarwar: पेटरवार प्रखंड के कोडरमा यादव टोला में पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री ने शनिवार को नए बिजली ट्रांसफार्मर का स्विच ऑन कर उद्घाटन किया. बता दें कि यहां ट्रांसफार्मर खराब होने जाने के कारण लोग अंधेरे में रहने को विवश थे. श्री सिंह ने विभाग से तुरंत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया और स्वीच ऑन कर बिजली गांव वालों को मुहैया कराया गया. इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि इस भीषण गर्मी में बिजली के बिना लोगों को रहना मुश्किल है. अब बिजली सुविधा नहीं आवश्यकता बन गई है. बिना बिजली का बहुत सा काम नहीं हो पायेगा. इसलिए सरकार को भी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जरूरत है. इस मौके पर हीरालाल यादव, विजेंद्र यादव, सुरेश कुमार, भरत यादव, हीरालाल रवानी, पंकज रवानी, विकास यादव, धनेश्वर तुरी, संजय यादव, जगदीश गोप, भारत यादव, रोहित यादव, कार्तिक तुरी, मंटू यादव, बबलू तुरी राजेंद्र तुरी, छत्रु यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular