Homeबोकारोपेटरवार: अवैध देशी शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी, 3000 किलो जावा महुआ...

पेटरवार: अवैध देशी शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी, 3000 किलो जावा महुआ और 150 लीटर चुलाई शराब जब्त

पेटरवार: अवैध देशी शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी, 3000 किलो जावा महुआ और 150 लीटर चुलाई शराब जब्त

बेरमो/डेस्क
बोकारो जिला उत्पाद विभाग ने बुधवार को पेटरवार थाना क्षेत्र के चांदो ग्राम में अवैध देशी शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन और निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई.

छापेमारी के दौरान टीम ने 3000 किलो जावा महुआ और 150 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त की. मौके पर मौजूद अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों को नष्ट कर दिया गया.

अभियुक्तों पर होगी कानूनी कार्रवाई

कार्रवाई के समय कई अभियुक्त फरार हो गए, जिनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर बोकारो जिला प्रशासन ने अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर सख्त निगरानी रखने का आदेश दिया है. उपायुक्त ने उत्पाद विभाग को लगातार अभियान चलाकर ऐसी गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिए हैं.

टीम में ये अधिकारी रहे शामिल

छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक सदर सन्नी विवेक तिर्की और अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट महेश दास की अहम भूमिका रही.

प्रशासन की इस कार्रवाई का उद्देश्य निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकना और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular