Homeबिहारपेटरवार: जनवितरण प्रणाली के दुकान में कार्ड धारियों ने किया हंगामा

पेटरवार: जनवितरण प्रणाली के दुकान में कार्ड धारियों ने किया हंगामा

पेटरवार: जनवितरण प्रणाली के दुकान में कार्ड धारियों ने किया हंगामा
पी लाल/खेतको
पेटरवार प्रखंड के मायापुर चाटुगडा कोंडरा टांड स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान में दर्जनों कार्डधारियों को राशन नहीं मिलने से भारी हंगामा हुआ. बुधवार को राशन लेने पहुंचे लाभुकों को दुकान में चावल और गेहूं नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की गई. डीलर महेश्वर सोरेन के पुत्र मुना सोरेन ने बताया कि गोदाम से आवंटन के मुकाबले चार क्विंटल कम चावल और गेहूं मिलने के कारण राशन वितरण में समस्या हो रही है.

घटना की सूचना पंसस अंजली देवी को मिलने पर उन्होंने दुकान की जांच की और पाया कि चावल और गेहूं का स्टॉक खत्म है. उन्होंने इस मामले की जानकारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अशोक राम को दी और कहा कि वह उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगी और कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगी.

कार्डधारियों ने आरोप लगाया कि पिछले महीने भी फिंगरप्रिंट लेने के बावजूद उन्हें राशन नहीं दिया गया था और इस बार भी दर्जनों लाभुकों को राशन नहीं मिला. कार्डधारी सुकरमनी देवी सहित अन्य लाभुकों ने कहा कि अगर उन्हें समय पर राशन नहीं मिला, तो उनके परिवार को भूखमरी का सामना करना पड़ेगा.

प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अशोक राम ने कहा कि मामले की सूचना प्राप्त हुई है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!