Homeबोकारोपेटरवार: दो सूत्री मांग को लेकर पंचायत सचिवों ने प्रखंड कार्यालय में...

पेटरवार: दो सूत्री मांग को लेकर पंचायत सचिवों ने प्रखंड कार्यालय में दिया धरना

पेटरवार: दो सूत्री मांग को लेकर पंचायत सचिवों ने प्रखंड कार्यालय में दिया धरना
खेतको(पेटरवार)
झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ रांची के आह्वान पर 19 जुलाई, शुक्रवार को बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रखंड स्तरीय पंचायत सचिव संघ ने दो सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. इस धरने में कई पंचायत के पंचायत सचिव उपस्थित थे.

पेटरवार प्रखंड पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष रईस कौशर ने बताया कि पूरे झारखंड राज्य में पंचायत सचिव संघ की दो सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया जा रहा है. वहीं, 31 जुलाई को जिला मुख्यालय में धरना दिया जाएगा

क्या है संघ की मांगें

1. पंचायत सचिव का ग्रेड पे 2400 किया जाए.
2. प्रमोशन के माध्यम से 25% सीधा बीपीआरओ पोस्ट के लिए लिया जाए और 25% सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के द्वारा, जो हर 3 साल में एक बार आयोजित की जाए.

रईस कौशर ने यह भी कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर अमल नहीं करती है, तो संघ के अगले आदेश का पालन किया जाएगा. मौके पर सचिव राहुल कुमार, प्रेरणा सुमन, प्रेम कुमार नायक, मेघलाल महतो, परमेश्वर महतो, अश्वनी कुमार पांडे, रमेश कुमार ठाकुर, नूपुर कुमारी, सुषमा गाड़ी, संगीता गाड़ी, उत्तम कुमार मोदी, राधा रानी लिंडा सहित कई अन्य उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular