पेटरवार में थाना दिवस पर हुई जन सुनवाई, कई मामलों का हुआ निष्पादन
तेनुघाट।
थाना दिवस के अवसर पर पेटरवार थाना में सोमवार को जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान पेटरवार अंचल अधिकारी अशोक राम ने बताया कि विवादित जमीन से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का यथा संभव प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा एवं अंचल के सभी राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में जन सुनवाई कर समस्याओं का समाधान किया जाता है।
अंचल अधिकारी ने बताया कि जिला उपायुक्त के मार्गदर्शन में लगभग एक वर्ष से प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे सप्ताह में थाना दिवस कार्यक्रम के तहत लगातार जन सुनवाई की जा रही है। इससे लोगों को छोटे-छोटे विवादों के समाधान के लिए बार-बार थाना और अंचल का चक्कर नहीं लगाना पड़ता।
उन्होंने जानकारी दी कि बीते एक वर्ष में सात से आठ सौ से अधिक विवादित मामलों का निष्पादन किया जा चुका है। प्रत्येक थाना दिवस पर औसतन 12 से 15 मामले आते हैं, जिनका निष्पादन प्राथमिकता से किया जाता है।
इस मौके पर राजस्व कर्मचारी, अमीन, थाना के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।