पेटरवार में मतदाता जागरूकता अभियान और प्रभात फेरी का आयोजन
खेतको(बेरमो)
विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर पेटरवार प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को एक विशेष मतदाता जागरूकता अभियान और प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल अधिकारी अशोक राम ने की. बैठक में प्रखंड के अधिकारियों, कर्मचारियों, 23 पंचायतों के बीएलओ, मुखिया, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका और डीलरों ने हिस्सा लिया.
निर्देश और जागरूकता के संदेश
बैठक के दौरान सरकार द्वारा जारी चुनावी दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई. अंचल अधिकारी अशोक राम ने पंचायत प्रतिनिधियों और बीएलओ से अपील की कि वे शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें. उन्होंने जोर देकर कहा कि पुरुषों और महिलाओं को यह समझाना जरूरी है कि वे किसी भी चुनावी प्रलोभन में न आएं और अपने मत का सही इस्तेमाल करें.
मुर्गा और दारू के प्रलोभन में आकर अपने कीमती मत को न बेचें. जो उम्मीदवार सही लगे, उसे ही वोट दें. हर मत कीमती है और इसे जिम्मेदारी से प्रयोग करें,” अशोक राम ने कहा.
प्रभात फेरी में उत्साह
पेटरवार प्रखंड से प्रभात फेरी भी निकाली गई, जिसमें लोगों ने नारेबाजी और स्लोगन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. रैली का उद्देश्य लोगों को मतदान के अधिकार का महत्व समझाना और शत-प्रतिशत मतदान को प्रोत्साहित करना था.
इस अभियान में शामिल सभी प्रतिनिधियों और कर्मियों से अपील की गई कि वे अपने कार्यक्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें और उन्हें मतदान के महत्व से अवगत कराएं.
निष्पक्ष चुनाव की अपील
अधिकारियों ने यह भी कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हर मतदाता का योगदान आवश्यक है. इस तरह के जागरूकता अभियानों से उम्मीद की जा रही है कि लोग अपने मताधिकार का सही प्रयोग करेंगे और चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.
पेटरवार प्रखंड में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखते ही बना, जिससे यह संकेत मिलता है कि इस बार चुनाव में जनभागीदारी और जागरूकता बढ़ेगी.