पोषण भी – पढ़ाई भी” के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
गोमिया/अनंत
गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को “पोषण भी – पढ़ाई भी” अभियान के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े और सीओ आफताब आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस शिविर में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों की आंगनबाड़ी सेविकाओं को बच्चों के पोषण और शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया.
सेविकाओं को बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए एक अनुकूल और सुरक्षित वातावरण तैयार करना बेहद जरूरी है. इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु साझा किए गए.
सीटों की व्यवस्थित व्यवस्था:
बच्चों को समूह में बैठाकर कहानी सुनाने और मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से सीखने का मौका दिया जाए. सुरक्षित और मैत्रीपूर्ण स्थान: कक्षाओं को हवादार और उज्ज्वल बनाकर बच्चों को खुश और सक्रिय रखने पर जोर दिया गया. बच्चों की मौजूदा जानकारी को आधार बनाकर धीरे-धीरे नई चीजें सिखाने पर ध्यान केंद्रित किया जाए. बच्चों की समझ और कौशल का आकलन करने के लिए कक्षा की प्रतिक्रियाएं, लिखित कार्य और व्यवहार का विश्लेषण किया जाए.
प्रशिक्षण में सेविकाओं को बच्चों के लिए रोमांचक और सीखने के उपयुक्त कोने बनाने, संसाधनों का उपयोग करने, और बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के नए तरीकों के बारे में बताया गया. यह भी सिखाया गया कि कैसे सुधारात्मक और तात्कालिक तरीकों को लागू किया जा सकता है.
शिविर में प्रशिक्षक नीतू सिंह, कंचन कुमारी, और रीता कुमारी ने सेविकाओं को बच्चों की शिक्षा और पोषण को लेकर विभिन्न उपायों की जानकारी दी. उन्होंने सेविकाओं को बच्चों की गतिविधियों और उनकी समझ के स्तर को बेहतर ढंग से आकलन करने के तरीके बताए.
शिविर में कई आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने प्रशिक्षण के दौरान साझा किए गए ज्ञान और अनुभवों को सराहा.