Homeबोकारोप्रदर्शनी से जानेंगे विद्यार्थी विज्ञान के गुर, जानें किस तिथि को विद्यालयों...

प्रदर्शनी से जानेंगे विद्यार्थी विज्ञान के गुर, जानें किस तिथि को विद्यालयों में पहुंचेगी विज्ञान प्रदर्शनी वाहन

प्रदर्शनी से जानेंगे विद्यार्थी विज्ञान के गुर, जानें किस तिथि को विद्यालयों में पहुंचेगी विज्ञान प्रदर्शनी वाहन

बोकारो

उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग झारखंड सरकार द्वारा जिले के कुल 09 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आगामी 30 जून, 2024 तक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसके लिए चलंत वाहन का प्रयोग किया गया है, जिसमें साइंस से संबंधित बहुत सी जानकारी चित्र के माध्यम से प्रदर्शित की गई है. उक्त वाहन में मास्टर ट्रेनर के द्वारा सभी बच्चों को समझाया भी जाएगा. उक्त भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी वाहन को 10 जून, 2024 को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त विजया जाधव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वाहन जिले के सभी प्रखंडों के सभी 09 विद्यालयों सहित आज पास के विद्यालयों के बच्चों को विज्ञान की जानकारी दी जाएगी. मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर समाहर्ता मोहम्मद मुमताज अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहारा, जिला शिक्षा अधीक्षक उपस्थित थे.

प्रखंडवार विद्यालय का नाम एवं प्रदर्शनी की तिथि

पेटरवार प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय पेटरवार में 10 एवं 11 जून को प्रदर्शित किया जाएगा.

कसमार प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय दातू. 12 जून 12 एवं 13 जून को प्रदर्शित किया जाएगा.

चास प्रखंड के सर्वोदय +2 उच्च विद्यालय पिंडराजोडा में 14 जून को प्रदर्शित किया जाएगा.

उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय सोनाबाद में 15 जून को प्रदर्शित किया जाएगा.

चंदनकियारी प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय चंदनकियारी में 18 एवं 19 जून को प्रदर्शित किया जाएगा.

चंद्रपुरा प्रखंड के उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय घटियारी में 20 एवं 21 जून को प्रदर्शित किया जाएगा.

 नावाडीह प्रखंड के भूषण +2 उच्च विद्यालय नावाडीह में 24 एवं 25 जून को प्रदर्शित किया जाएगा.

बेरमो प्रखंड के राम रतन उच्च विद्यालय ढोरी में 26 एवं 27 जून को प्रदर्शित किया जाएगा.

गोमिया प्रखंड के गोमिया +2 उच्च विद्यालय गोमिया में 28 एवं 29 जून को प्रदर्शित किया जाएगा.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!