Homeबोकारोप्रवासी मजदूरों के लिए सीटू की समन्वय बैठक 13 नवंबर को दिल्ली...

प्रवासी मजदूरों के लिए सीटू की समन्वय बैठक 13 नवंबर को दिल्ली में, झारखंड से राकेश कुमार लेंगे हिस्सा

प्रवासी मजदूरों के लिए सीटू की समन्वय बैठक 13 नवंबर को दिल्ली में, झारखंड से राकेश कुमार लेंगे हिस्सा

बेरमो/डेस्क
नई दिल्ली में 13 नवंबर को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) की ओर से प्रवासी मजदूरों के समर्थन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है. इस बैठक में देशभर के प्रवासी मजदूरों के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें झारखंड के प्रवासी मजदूरों का प्रतिनिधित्व करते हुए बोकारो से राकेश कुमार और रांची से प्रतीक मिश्रा भाग लेंगे.

सीटू के राज्य कमेटी सदस्य और झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) के राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार ने बताया कि रोजगार की कमी के चलते झारखंड सहित अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए जाते हैं. ये मजदूर दूसरे राज्यों में खुद को असहाय और कमजोर महसूस करते हैं और संकट के समय मदद के अभाव में संघर्ष करते हैं. संगठित न होने की वजह से उन्हें समय पर सहायता नहीं मिल पाती है.

सीटू का उद्देश्य देशभर में प्रवासी मजदूरों के लिए एक समन्वय समिति का गठन करना है, ताकि उन्हें संगठित किया जा सके और हर संभव मदद मुहैया कराई जा सके. राकेश कुमार ने कहा, “न केवल देश के भीतर बल्कि विदेशों में भी रोजगार के लिए गए प्रवासी मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार, वेतन न मिलने, भोजन न मिलने जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं. सीटू का यह प्रयास है कि हम इन मजदूरों तक पहुंचें, उन्हें संगठित करें और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए खड़े रहें.

इस बैठक में विभिन्न राज्यों से सीटू के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे और प्रवासी मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक रणनीति पर विचार करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular