प्राथमिक विद्यालय भवन का सीलिंग गिरा, बीडीओ ने लिया स्थिति का जायजा
गोमिया
गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत अंतर्गत लटकुट्टा स्थित प्राथमिक विद्यालय में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब स्कूल के एक कमरे की छत से अचानक सीलिंग का प्लास्टर गिर गया। संयोग अच्छा रहा कि यह घटना स्कूल समय के बाद घटी, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं और हर दिन उनकी जान खतरे में रहती है।
घटना की जानकारी मिलते ही गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो मौके पर पहुंचे और विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने तत्काल शिक्षक को निर्देश दिया कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कक्षाओं को पास के सामुदायिक भवन में स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी बोकारो उपायुक्त को दी जाएगी।
लटकुट्टा प्राथमिक विद्यालय का भवन 1970-71 में बना था और अब पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। विद्यालय में दो कमरे और एक बरामदा है, जहां दीवारों और छत का प्लास्टर लगातार झड़ रहा है। विद्यालय के शिक्षक नंदकिशोर प्रसाद ने हादसे के तुरंत बाद बीडीओ को इसकी सूचना दी थी। इसके पहले भी वे विभाग को जर्जर भवन की सूचना देते आ रहे थे।
विद्यालय में करीब 32 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, लेकिन भवन की भयावह स्थिति के कारण बच्चों की जिंदगी खतरे में रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि डर की वजह से कई अभिभावक बच्चों को भेजने से कतराते हैं।
निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के बीपीओ इकबाल अंसारी, पंचायत की मुखिया सपना कुमारी, पूर्व उप मुखिया चंदन कुमार पासवान सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने विद्यालय की खतरनाक स्थिति पर चिंता जताई और शिक्षा