फुसरो के पटेल नगर में बंद घर का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने की लाखों की चोरी
बेरमो
बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नगर परिषद अंतर्गत पटेल नगर में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना मोहम्मद संजर के आवास की है, जो इलाज के लिए 13 मई को अपने पूरे परिवार के साथ रांची गए हुए हैं।
इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाते हुए मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और घर के अंदर रखे कीमती जेवरात, कपड़े तथा नगद रुपए चोरी कर लिए। चोरी की इस घटना से पूरे कॉलोनी में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना पर बेरमो थाना के एसआई अनूप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गृहस्वामी की पुत्री एवं साले से विस्तृत जानकारी ली। घटनास्थल पर पूर्व पार्षद मोहम्मद रियाज अंसारी, यंग ब्लड के केंद्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जावेद खान सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित होकर घटना की जानकारी ली और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द चोरों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।