फुसरो गोली कांड का पर्दाफाश, प्रिंस खान के पांच गुर्गे गिरफ्तार
बेरमो
बेरमो थाना अन्तर्गत फुसरो बाजार में अपराधकर्मियों द्वारा मोती अलंकार ज्वेलर्स दुकान पर फायरिंग की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. प्रिंस खान के पांच गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में बोकारो एसपी कार्यालय में डीआईजी सुरेन्द्र कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हथियार आदि कई सामग्री भी बरामद किया गया.
क्या था मामला
बेरमो थाना अन्तर्गत फुसरो बाजार में दिनाक 17 मई के दिन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा मोती अलकार ज्वेलर्स दुकान पर फायरिंग की घटना की गयी थी. इस संबंध में बेरमो थाना में मामला दर्ज की गई थी. पुनः 12 जून को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा फुसरो बाजार स्थित ज्ञान ज्वेलर्स दुकान पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. बेरमो थाना में अज्ञात अपराधकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसके अतिरिक्त मेजर नाम से वाट्सएप तथा वर्चुअल कॉल के माध्यम अपराधकर्मियों ने धमकी भरा मैसेज भेजा था. साथ ही वाईस रिकॉर्डिंग भेज कर गोली मारने की धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की थी.
प्रिंस खान गैंग के गुर्गों ने चलाई थी गोली-
गोली कांड की घटना के बाद पुलिस डीआईजी और एसपी द्वारा एसआईटी तथा एसटीएस टीम गठन किया गया था. गठित टीम ने संयुक्त छापामारी शुरू. धनबाद, बोकारो एवं गिरीडीह जिला के कई थाना क्षेत्रों से जानकारी प्राप्त कर सघन छापामारी चलाई गई. घटना में सलिग्त 5 अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली. कहा कि गिरफ्तार सभी अपराधियों ने अपने संलिप्तता स्वीकार की है. इनके अपराध स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, पिस्टल, गोली, फायरिंग के एवज में मिला रूपए, घटना के समय अभियुक्तों द्वारा पहना शर्ट, मोटरसाईकिल चलाते समय पहना हेलमेट आदि की बरामदग की गई है. अनुसंधान में यह बात प्रकाश में आई कि, गिरफ्तार सभी अभियुक्त प्रिंस खान गिरोह धनबाद लिए कार्य करते हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है. कतरास सहित अन्य थानों में इनके नाम से कई मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
बिटटू सोनार, उम्र 30 वर्ष, पिता स्व० बिरू सोतार गाम-नावागढ़, सोनार टोला, थाना-मधुबन, जिला-धनबाद. गोलू कुमार सिंह, उग्र 21 वर्ष, पिता स्व० विजय सिंह, गाम सुल्तानपुर, थाना परवलपुर, जिला-नालन्दा, (बिहार), वर्तमान पता नावागढ़ मोड, थाना मधुबन, जिला धनबाद। (नावागढ़ में गोलू कुमार सिंह का मामा का घर है). छोटु कुमार सिंह, उम्र 25 वर्ष, पिता स्व० बिजेन्द्र सिंह, ग्राम एराई, थाना-शाहजहापुर, जिला-पटना (बिहार), (गोलु कुमार सिंह का चचेरा बहनोई), अरविन्द सोनार उर्फ चिटु, उम्र 26 वर्ष, पिता सुबोध सोनार, गाम-नावागढ़, सोनार टोला, थाना मधुबन, जिला-धनबाद तथा पांचवा रितुराज कुमार सर्फ बाबु, उम्र 25 वर्ष, पिता सुधीर सिह, ग्राम-सोनारडीह, भागा बस्ती, थाना-सोनारडीह, जिला-धनबाद है.