फुसरो: बीएंडके में इनमोसा की बैठक, सुरक्षित उत्पादन पर जोर
बेरमो। नंदलाल
इंडियन नेशनल माइन ऑफिशियल एवं सुपरवाइजरी स्टॉफ एसोसिएशन (इनमोसा) बीएंडके की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर बीएडके महाप्रबंधक के साथ जीएम कार्यालय में बैठक हुई. जीएम के रामाकृष्णा ने कहा कि कोयला खदानों में कामगारों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा. सुरक्षा के सवाल पर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता. सुरक्षित खदान, सुरक्षित उत्पादन और सुरक्षित मजदूर- अधिकारी ही सुरक्षा के मापदंड हैं. साथ ही जीएम ने कहा कि कोयला उत्पादन में माइनिंग सरदार और ओवर मैन की भूमिका अहम होती है.
इनमोसा के अधिकारियों ने दिया सुझाव
बैठक के दौरान इनमोसा के प्रतिनिधियों ने खदान की सुरक्षा को लेकर अहम सुझाव भी दिए. खदानों में सुरक्षा नियमों की कमियों को तत्काल दूर कर सुरक्षित उत्पादन पर बल दिया. खदानों के आउटसोर्सिंग के और डिपार्टमेंटल पैच में पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग की व्यवस्था, खदानों के हॉल रोड में पानी का छिड़काव और आउटसोर्सिंग पैच में काम करने वाले कामगारों का आई कार्ड सहित कई मांगों को विस्तार पूर्वक रखा. इनमोसा के एरिया सचिव डी पी मौर्या ने सीसीएल में माइनिंग सरदार और ओवरमैन की कमी अविलंब दूर करने, इनमोसा का प्रतिनिधित्व सभी कमेटियों में सुनिश्चित करने, माइंस एक्ट प्रावधान के अनुसार माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ का प्रमोशन सहित कई मांगों को रखा. मौके पर एसओपी राजीब कुमार, एएफएम जी चौबे इनमोसा की ओर से क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,कारो सचिव निरंजन सिंह, बोकारो कोलियरी सचिव रौशन सिंह, खासमहल सचिव शैलेन्द्र कुमार सहित डोमन पासवान, मोहम्मद खुर्शीद, मकसूद आलम, शैलेंद्र कुमार ,सुदीश कुमार, महेश रजक आदि मौजूद थे.