Homeबोकारोफुसरो में गंगा दशहरा के अवसर पर देवनद दामोदर महोत्सव का हुआ...

फुसरो में गंगा दशहरा के अवसर पर देवनद दामोदर महोत्सव का हुआ आयोजन

फुसरो में गंगा दशहरा के अवसर पर देवनद दामोदर महोत्सव का हुआ आयोजन

Bermo: फुसरो स्थित हिंदुस्तान पुल के समीप दामोदर नदी के तट पर गंगा दशहरा के अवसर पर देवनद- दामोदर महोत्सव का आयोजन किया गया। पंडित सूर्यकांत पांडेय द्वारा दामोदर नदी की विधिवत पूजा पाठ की गई। मुख्य यजमान जितेन्द्र सिंह और उनकी पत्नी अर्चना सिंह ने पूजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय पहुंचे। मौके पर उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय के लगातार प्रयासों से सीसीएल और डीवीसी कंपनी से प्रदूषित होने वाली यह नदी अब काफी स्वच्छ हो चुकी है। अन्य सहायक नदी को बचाने की जरूरत है। बेरमो को बचाने के लिए दामोदर नदी को स्वच्छ रखना जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन पंकज पांडेय ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, बेरमो प्रमुख गिरजा देवी, दयानंद वर्णवाल, वैभव चौरसिया, दिनेश सिंह, वृज बिहारी पांडे, बैजू मालाकार, भाई प्रमोद सिंह, रोहत मित्तल, भोला दिगार, सुभाष वर्णवाल, विनय सिंह,नवल किशोर सिंह, जितेंद्र सिंह, विवेश सिंह, गोपी डे, अभिषेक सिंह, राधा देवी, गुलचन्द्र मिश्रा, विघारथी पांडेय,कैलाश ठाकुर, सुमित सिंह,दीपक गिरि, अजय गिरि आदि लोगो का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!