फुसरो में फुटपाथ दुकानदारों का नप कार्यालय घेराव, पुनर्वास की मांग
बेरमो
फुसरो नगर परिषद (नप) द्वारा फुटपाथ दुकानदारों को हटाए जाने के विरोध में शुक्रवार को युवा व्यवसाई संघ फुसरो के बैनर तले सैकड़ों दुकानदारों ने नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया और प्रदर्शन करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) को मांग पत्र सौंपा.
संघ के अध्यक्ष वैभव चौरसिया ने नगर परिषद के अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि फुटपाथ दुकानदारों को हटाने से पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने सवाल उठाया, “क्या फुसरो में फुटपाथ दुकानदारों को जीने का अधिकार नहीं है? वे अपने बच्चों का पालन-पोषण कैसे करेंगे.
परिवार चलाने का संकट
संघ के कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार ने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए फुटपाथ दुकानदारों को हटाने से उनके सामने परिवार चलाने का गंभीर संकट उत्पन्न हो जाएगा. उन्होंने नगर परिषद से इस मुद्दे पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग की.
संघ के उपाध्यक्ष जावेद खान ने सुझाव दिया कि नगर परिषद को सर्वे कर एक सुनिश्चित स्थान तय करना चाहिए, जहां इन दुकानदारों को व्यवस्थित रूप से बसाया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि कई फुटपाथ दुकानदार प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन लेकर व्यवसाय कर रहे हैं, ऐसे में अगर उनकी दुकानें हटा दी जाएंगी तो वे लोन कैसे चुका पाएंगे.