फुसरो सिंह नगर में बंद मकान से लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
बेरमो
बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नगर परिषद अंतर्गत सिंह नगर में चोरों ने एक बंद आवास को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। बेहराडीह निवासी कन्हैया कुमार साव के बंद घर की एसवेस्टर सीट तोड़कर चोरों ने घर में घुसपैठ की और लाखों रुपए के जेवरात सहित करीब 17 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।
कन्हैया कुमार साव ने बताया कि वे 10 जुलाई को एक इलेक्ट्रिक बोर्ड की परीक्षा देने बिहार के दरभंगा गए हुए थे। रविवार सुबह जब वे घर लौटे तो देखा कि घर की करकट सीट टूटी हुई है, दरवाजे का ताला टूटा है और सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बेरमो थाना को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
कन्हैया कुमार साव जिओ फाइबर कंपनी में कार्यरत हैं। उनके पिता स्वर्गीय सुरेश साव का निधन 2021 में हो गया था, जबकि मां का देहांत अक्टूबर 2024 में हुआ। वे घर में अकेले रहते हैं।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। हालांकि पुलिस ने कुछ मामलों का खुलासा किया है, लेकिन अधिकांश वारदातें अब तक अनसुलझी हैं। चोरी की इस ताजा घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।