फुसरो: सुशासन दल का झारखंड बचाओ क्रांति सेवा समिति में विलय
बेरमो
झारखंड बचाओ क्रांति सेवा समिति (जेबीकेएसएस) में सुशासन दल का औपचारिक विलय हो गया. इसकी घोषणा शुक्रवार को फुसरो के पटेल चौक स्थित राजशाही बैंकेट हॉल में आयोजित सभा के दौरान की गई. सभा की अध्यक्षता सुशासन दल के अध्यक्ष राम किंकर पांडेय ने की, जबकि संचालन प्रदेश प्रवक्ता मिथुन चंद्रवंशी ने किया.
जेबीकेएसएस के अध्यक्ष संजय मेहता और राम किंकर पांडेय ने बताया कि दोनों दलों की विचारधारा समान है और झारखंड को एक नई दिशा देने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया है. सात बैठकों के बाद इस विलय का फैसला हुआ। अब दोनों दल एक बैनर तले झारखंड के रोजगार, विस्थापन, पुनर्वास, नियोजन, और स्थानीयता जैसे मुद्दों पर संघर्ष करेंगे.
राम किंकर पांडेय ने आगामी विधानसभा चुनाव में हजारीबाग और गिरिडीह सहित उत्तर व दक्षिण छोटानागपुर और पलामू प्रमंडल की सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया.
सभा में सुशासन दल के उपाध्यक्ष नारायण प्रजापति, महामंत्री कुलदीप प्रजापति, डॉ. उमाशंकर पांडेय, जेबीकेएसएस के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय, महामंत्री भुनेश्वर यादव, खतियानी परिवार कल्याण समिति के अध्यक्ष नागेश्वर मेहता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.