Homeबोकारोफुसरो: सेवानिवृत्त डोजर ऑपरेटर सम्मान पाकर हुआ भाव विभोर

फुसरो: सेवानिवृत्त डोजर ऑपरेटर सम्मान पाकर हुआ भाव विभोर

फुसरो डोजरफुसरो। नंदलाल

सीसीएल एसडीओसीएम परियोजना से सेवानिवृत्त डंफर ऑपरेटर जटरू उरांव सम्मान समारोह में उस समय भाव विभोर गया जब उनके द्वारा किए कार्यो की प्रशंसा की गई। बता दें कि सोमवार को कल्याणी रेस्ट हाउस में डोजर ऑपरेटर जटरू उरांव के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीओ शैलेश प्रसाद ने जटरु उरांव को माला पहनाकर और उपहार देकर सम्मानित किया। जतरु उरांव परियोजना में कर्मठ व ईमानदार डंपर ऑपरेटर के रूप में पहचान बनाई थी। आज जब वे सेवानिवृत्त हुए तो परियोजना के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक उसकी प्रशंसा किये बिना नहीं रह सके। सभी ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए  सुखमय पारिवारिक जीवन की कामना की। कहा गया कि जटरू उरांव से कर्मचारियों ने बहुत कुछ सीखा है। खान प्रबंधक राजीव कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त जटरू उरांव की कार्यशैली हमेशा कुछ सीखने के लिए प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने भी उनके सुखमय भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को विक्रय पदाधिकारी डी के सिंहा, आउटसोर्सिंग वरीय प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता, ईएंडएम विभाग के पीई अखिल उज्जवल सहित यूनियन नेता बिनोद बिहारी चौधरी, रवि शंकर ठाकुर, मोहम्मद कलीमुद्दीन, जितेंद्र दुबे, कयूम अंसारी, प्रकाश कुमार, नरेश महतो, मोहम्मद जमाल, मोहम्मद कलीम आदि ने जटरू उरांव के कार्यो की खूब प्रशंसा किया। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर ने किया। मौके पर माइंस इंचार्ज एनपी सिंह, आउटसोर्सिंग इंचार्ज संतोष सिंह सहित पप्पू राय, राजेश कुमार के अलावे दर्जनो लोग उपस्थित थे।फुसरो: सेवानिवृत्त डोजर ऑपरेटर सम्मान पाकर हुआ भाव विभोर

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!