Homeबोकारोफेसबुक पोस्ट विवाद में भाजपा नेता हिरासत में, बेरमो में तनाव

फेसबुक पोस्ट विवाद में भाजपा नेता हिरासत में, बेरमो में तनाव

फेसबुक पोस्ट विवाद में भाजपा नेता हिरासत में, बेरमो में तनाव

बेरमो
भाजपा नेता रामकिंकर पांडेय को फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद साहब के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में शनिवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस मामले को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में बेरमो थाना पहुंचे और विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने थाने और फुसरो-जैनामोड़ मार्ग पर नारेबाजी की, जिससे कुछ समय तक आवागमन प्रभावित रहा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जाए।

स्थिति को देखते हुए बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। वहीं, अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती के लिए चंद्रपुरा, नावाडीह, दुगदा, बोकारो झरिया ओपी, गांधीनगर, कथारा ओपी, बोकारो थर्मल और पेकनारायण थाना से जवान बुलाए गए। जिले से भी अतिरिक्त बल भेजा गया।

इस मामले में राजाबेड़ा ढोरी बस्ती निवासी सैयद शाहब ईमाम उर्फ रजा ने लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि 6 सितंबर को रामकिंकर पांडेय ने अपने फेसबुक अकाउंट से पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी 25 मई 2025 को रामकिंकर पांडेय ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बिंदेश्वरी दुबे और पूर्व मंत्री स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह पर टिप्पणी करते हुए विवादित पोस्ट किया था, जिस पर कांग्रेस समर्थकों ने नाराजगी जताई थी।

बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि लिखित शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!